आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

कार्टून प्रदर्शनी

१५ कार्टूनिस्ट ६६ कार्टून

इण्डियन कार्टून गैलरी की स्थापना की 6वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक विशेष कार्टून प्रदर्शनी `सुप्रसिद्ध पन्द्रह’ का आयोजन किया जा रहा है। बंगलुरू स्थित इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स) देश के जानेमाने १५ व्यंग्यचित्रकारों के व्य़ंग्यचित्र प्रदर्शित किये जाएंगे।
इस कार्टून प्रदर्शनी का शुभारम्भ जापान के सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट तादाओ कागाया (Tadao Kagaya) १७ अगस्त, २०१३ को प्रात: ११.०० बजे करेंगे। यह कार्टून प्रदर्शनी ’सुप्रसिद्ध पन्द्रह’ ३१ अगस्त, २०१३ तक कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमियों के लिए खुली रहेगी।
यह सर्वविदित है कि आईआईसी द्वारा अब तक देश के १५ कार्टूनिस्टों को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया है। ये जानेमाने कार्टूनिस्ट हैं- आर.के. लक्ष्मण, (स्व.) मारियो मिराण्डा, प्राण, उन्नी, काक, एस.डी. फ़ड़्नीस और वसन्त सरावटे (महाराष्ट्र), बापू और टी. वैंकट राव (आन्ध्र प्रदेश), येसुदासन और टॉम्स (केरल), गोपालू और मदन (तमिलनाडु) तथा (स्व.) एस.के. नाडिग और प्रभाकर रावबेल (कर्नाटक)।

ट्रस्टी (प्रबन्धन) वी.जी. नरेन्द्र के अनुसार इण्डियन कार्टून गैलरी में आयोजित इस प्रदर्शनी में चुने हुए ६६ कार्टून प्रदर्शित किये जाएंगे। सभी कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी अवलोकन और आनन्द लेने के लिए सादर आमंत्रित हैं।
इण्डियन कार्टून गैलरी,
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, 1, मिडफ़ोर्ड हाउस के, मिडफ़ोर्ड गार्डन्स, एम.जी. रोड के बाहर, बंगलौर -560001 
फ़ोन: ०८०+४१७५८५४०,: ९९८००९१४२८
WebSite: www.cartoonistsindia.com  
E-mail: info@cartoonistsindia.com cartoonistsindia@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा