आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

स्माइलिंग लाइन

द स्माइलिंग लाइन
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स की स्मारिका सह व्यंग्यचित्रकार निर्देशिका 
हाल ही में ‘इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स’ (बंगलोर) ने ‘द स्माइलिन्ग लाइन’ शीर्षक से स्मारिका सह व्यंग्यचित्रकार निर्देशिका प्रकाशित की है। (The Smiling Line- Souvenir cum Directory of Cartoonists 2012)
कार्टून कला और कार्टूनिस्टों के लिए कार्यरत संस्था इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स ने देश के अनेकानेक वरिष्ठ व नवोदित कार्टूनिस्टों को पर्याप्त महत्व देते हुए अपने साथ जोड़ा है। निश्चय ही यह एक प्रशंसनीय कार्य है।
कार्टून प्रदर्शनी आयोजित करने के उद्देश्य से इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स ने ५ साल पहले कार्टून गैलरी का शुभारम्भ किया था। संस्था गैलरी की पांचवीं सालगिरह मना रही है। इस अवधि में ७१ कार्टूनिस्टों के कार्य को यह गैलरी लोगों के सामने लायी। इस कार्य को कार्टूनप्रेमियों की भरपूर सराहना मिली। समय-समय पर आयोजित सभी कार्टून प्रदर्शनियों का शुभारम्भ अनेक जानीमानी हस्तियों ने किया। अपने सम्बोधन में सभी ने कार्टून कला और कार्टूनिस्टों को प्रोत्साहित किए जाने पर ही बल दिया। ‘द स्मालिंग लाइन’ में प्रकाशित ऐसे ही ५ व्यक्तियों के सम्बोधन लेखों के रूप में प्रकाशित किये गए हैं।
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स द्वारा कार्टून कार्यशाला जैसे अन्य कार्यक्रम भी प्राय: आयोजित किए जाते रहे हैं। ऐसी गतिविधियों में लोग पूरे उत्साह से भाग लिया। संस्था द्वारा अभी तक वरिष्ठ कार्टूनिस्टों आरके लक्ष्मण, मारिओ, प्राण, फ़ड़नीस, बापू, येसुदासन, नाडिग, काक, उन्नी, बसन्त सरावटे, टी वैंकटराव, वीटी थॉमस (टॉम्स) और प्रभाकर रावबेल को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए लाइफ़टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। संस्था द्वारा सम्पादकीय कार्टूनों के लिए ‘माया कामथ सम्मान’ भी दिया जाता है।
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स आम आदमी और कार्टूनिस्टों के बीच एक सेतु के रूप में यथाशक्ति सक्रिय है। यह कार्टून कला, कलाकार और कार्टूनप्रेमियों को निकट लाकर एक उल्लेखनीय कार्य कर रही है। पर्याप्त धन के बिना यह कार्य नहीं किया जा सकता सो इसके लिए भी प्रायास करने पड़ते हैं जो दिखाई नहीं देते।
स्मारिका के निर्देशिका (directory) खण्ड में यहां की गैलरी में आयोजित कार्टून प्रदर्शनियों के कार्टूनिस्टों के बारे में संक्षिप्त सचित्र जानकारी शामिल की गयी है। नि:सन्देह यह स्मारिका सह निर्देशिका सभी कार्टूनिस्टों और कार्टून प्रेमियों के लिए संग्रहणीय और उपयोगी है।
संस्था के कार्य और गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में प्रिण्ट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी काफ़ी सहयोग दिया है। संस्था के सुचारु संचालन में इसके ट्रस्टी वीजी नरेन्द्र की व्यक्तिगत रुचि और उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।
ऐसे में जब ‘कार्टून’ को ‘आउट’ किए जाने के प्रयास चल रहे हैं इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स का कार्य सचमुच स्तुत्य है। देश में कार्टून के लिए गिनीचुनी सक्रिय संस्थाओं में इसका स्थान महत्वपूर्ण है।
• टीसी चन्दर
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स १, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन्स, एम.जी. रोड, बंगलोर-५६०००१ सम्पर्क: वी.जी. नरेन्द्र, प्रबन्ध न्यासी, ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com ई-मेल: info@cartoonistsindia.com, cartoonistsindia@gmail.com फ़ेसबुक: http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा