आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

रविवार, 11 दिसंबर 2011

मारियो मिराण्डा

विश्वविख्यात कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा नहीं रहे
मारियो को पहली सफलता तब मिली जब `इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इण्डिया' के लिए कार्टून बनाने का प्रस्ताव मिला और उनके बहुत सारे कार्टून इस जानीमानी पत्रिका में छपे। एक साल बाद ही उन्हें 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में नौकरी का प्रस्ताव मिला। 

पणजी। प्रख्यात कार्टूनिस्ट मारियो मिरांडा का पणजी के निकट उनके निवास पर आज सुबह यानी 11 दिसंबर, 2011 को निधन हो गया। वे ८५ वर्ष के थे। गोवा के जीवन और अपने चारों ओर की दुनिया पर उन्होंने अपने ढंग से  विनोदपूर्ण चित्रण किया जिसे हर वर्ग के लोगों ने भरपूर सराहा। 
दिग्गज कार्टूनिस्ट मारिओ का अपने क्षेत्र में अपनी अनोखी और रोचक शैली के लिए अपने दर्शक-पाठकों के मन-मस्तिष्क में महत्वपूर्ण स्थान था। उनके हर कार्टून को पसन्द किया जाता है। मिस नींबूपानी (Nimbupani) और मिस फ़ोनेस्का मारियो मिरांडा के कार्टून 'फेमिना', 'नवभारत टाइम्स' और ’इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इण्डिया' में नियमित रूप से छपते थे।
मारियो मिरांडा ने मुंबई में प्रतिष्ठित सेंट जेवियर कॉलेज से सेंट जोसेफ हाई स्कूल, बंगलौर और बीए (इतिहास) का अध्ययन किया। प्रारंभ में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में शामिल होने में उनकी रुचि थी, लेकिन बाद में उनका मन बदल गया और उन्होंने अपने माता पिता के आग्रह पर वास्तुकला का अध्ययन शुरू कर दिया।
परिवार के सूत्रों के अनुसार जल्द ही उनकी रुचि वास्तुकला में भी खत्म हो गयी। फ़िर कला के क्षेत्र में सक्रिय होकर उन्होंने एक विज्ञापन स्टूडियो में अपना कैरियर शुरू किया और कार्टून बनाना आरम्भ करने से पहले उन्होंने चार साल काम किया।
मारियो को पहली सफलता तब मिली जब `इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ़ इण्डिया' के लिए कार्टून बनाने का प्रस्ताव मिला और उनके बहुत सारे कार्टून इस जानीमानी पत्रिका में छपे। एक साल बाद ही उन्हें 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में नौकरी का प्रस्ताव मिला। उन्हें एक Fundacao Calouste Gulbenkian छात्रवृत्ति पाने के बाद विदेश यात्रा का अवसर मिला। मारियो ने पुर्तगाल  और फिर लंदन में समाचार पत्रों के लिए और टीवी एनिमेशन के लिए काफ़ी काम किया।
अपने कैरियर के दौरान कई दशकों में मारियो ने कई किताबों के लिए अनेक चित्र बनाये। मनोहर मलगांवकर की 'इनसाइड गोवा', ‘ए फ़ैमिली इन गोआ’ और डोम मोरेस की पुस्तक ’ओपन आइज़' जैसी कई किताबों के लिए बनाये गये उनके चित्र लोग भूल नहीं पाएंगे। उनकी अनूठी और गुदगुदाने में सक्षम शैली का शायद ही कोई मुकाबला कर पाए।
उन्होंने एक कलाकार के रूप में 'पद्म भूषण', 2002 में और 1988 में ‘पद्मश्री’ सहित कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त किये।
मारिओ मिरांडा के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।
सहयात्रा की कार्टूनिस्ट मारियो मिराण्डा को विनम्र श्रद्धांजलि! 
• कार्टूनिस्ट चन्दर

क्लिक करें-
मारियो मिराण्डा        

रविवार, 20 नवंबर 2011

प्रविष्टियाँ आमंत्रित

कार्टूनिस्ट 'शंकरन कुट्टी मेमोरियल बुक कवर पुरस्कार' के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित
कार्टूनिस्ट शंकरन कुट्टी मेमोरियल ट्रस्ट और केरल कार्टून अकादमी पांचवें सर्वश्रेष्ठ बुक कवर डिजाइन पुरस्कार 2011 के लिए कलाकारों/प्रकाशकों को प्रविष्टियां भेजने के लिए आमंत्रित किया है। संबंधित किताबें वर्ष 2010 और 2011 में प्रकाशित हों।  
कलाकार का विवरण: कृपया पूरा नाम, पता, फोन नंबर, एक फ़ोटो, संक्षिप्त परिचय और ई-मेल पते सहित आवश्यक विवरण अवश्य प्रस्तुत करें।
अन्तिम तिथि: 30th नवंबर, 2011
प्रविष्टियां कलाकार या प्रकाशक भेज सकते हैं
प्रविष्टियां भेजने का पता- सचिव, केरल कार्टून अकादमी, दूसरा तल, अमरकेरल बिल्डिंग, कलाभवन रोड, कोच्चि-682018, केरल, भारत

Secretary, Kerala Cartoon Academy, 2nd Floor, Amarakerala Buildings, Kalabhawan Road, Kochi-682018, Kerala, India.
दिसंबर, 2011 के प्रथम सप्ताह में
कोट्टायम में आयोजित पुरस्कार समारोह में चुने गये कलाकार को सम्मानित किया जाएगा।




शनिवार, 3 सितंबर 2011

कार्टूनिस्ट कुट्टी का जन्मदिन समारोह

कार्टूनिस्ट कुट्टी का ९० वां जन्म दिवस समारोह 
केरल कार्टून अकादमी द्वारा यादगार कार्यक्रम आयोजित
राजधानी के केरल हाउस में २ सितम्बर को विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट कुट्टी  का ९०वां जन्म दिन मनाया गया। इस आयोजन में अनेक जानेमाने कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी उपस्थित थे। सभागार में ही  उनके कुछ कार्टूनों को प्रदर्शित भी किया गया। अमेरिका में रह रहे वरिष्ठ कार्टूनिस्ट कुट्टी आज भी सक्रिय रूप से कार्टून बना रहे हैं। २८ अगस्त २०११ को बनाया उनका स्वयं का कैरीकेचर इसका प्रमाण है। यही नहीं वे यथासम्भव अपने मित्रों, साथी कार्टूनिस्टों, कार्टून प्रेमियों, प्रशंसकों, केरल कार्टून अकादमी से सम्पर्क भी बनाए हुए हैं। अपने जन्मदिन पर आयोजित इस समारोह के लिए उन्होंने भावुकता भरा एक विशेष सन्देश भी भेजा जिसे यहां अजीत नारायणन ने सभी को पढ़कर सुनाया।
कार्टूनिस्ट कुट्टी के कार्टूनों की ऑनलाइन प्रदर्शनी का शुभारम्भ जानेमाने कार्टूनिस्ट काक ने किया।
केरल कार्टून अकादमी के पूर्व सचिव सुधीरनाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित व्यक्तियों में कार्टूनिस्ट चन्दर भी शामिल थे।
प्रस्तुति: वरुण  फ़ोटो: विशाल
श्रीमती गौरी कुट्टी और श्री केपीएस कुट्टी
कार्टूनिस्ट कुट्टी का जन्म दिवस समारोह

एनएन पिल्लई
यूकेएस चौहान और काक
कार्टूनिस्ट चन्दर
यूकेएस चौहान, काक, सुधीरनाथ, उन्नीकृष्णन, एनके पिल्लई

विशाल
एनके पिल्लई
कुट्टी का सन्देश पढ़ते अजीत नारायणन
काक का सम्बोधन
कुट्टी के कुछ कार्टून
कुट्टी के कार्टूनों की ऑनलाइन प्रदर्शनी की तैयारी
एमएन पिल्लई, यूलेएस चौहान, काक, सुधीरनाथ, उन्नीकृष्णन, एनके पिल्लई
काक द्वारा कुट्टी के कार्टूनों की ऑनलाइन प्रदर्शनी शुभारम्भ


गुरुवार, 1 सितंबर 2011

कुट्टी का जन्मदिन

केरल कार्टून अकादमी द्वारा सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट कुट्टी के ९०वें जन्मदिन के अवसर पर भव्य कार्यक्रम हेतु आपको आमन्त्रण
कार्टूनिस्ट कुट्टी
अपार खुशी के साथ वरिष्ठ कार्टूनिस्ट कुट्टी के ९०वें जन्मदिन (NAVATHI-९०) के अवसर पर राजधानी दिल्ली और केरल के तिरुअनन्तपुरम् में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केरल कार्टून अकादमी, केरल सरकार के जन सम्पर्क विभाग और केरल क्लब द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजन केरल हाउस, नई दिल्ली में २ व ३ सितंबर २०११ को सायं ६ बजे किया जा रहा है। नागर विमानन मंत्री वायलार रवि कार्टूनिस्ट कुट्टी के इस जन्मोत्सव कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन २ सितम्बर को सायं ६ बजे करेंगे।
टीवीएस शिनॉय, ओमचेरी एनएन पिल्लई, डी. विजयमोहन और यूकेएस चौहान इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करेंगे।
केरल कार्टून अकादमी कार्टूनिस्ट कुट्टी जन्म दिन समारोह के एक भाग के रूप में 3 सितंबर को दिन में क्षेत्रीय कैंसर केंद्र (आरसीसी) के बाल चिकित्सा वार्ड में बच्चों के लिए एक विशेष मनोरंजक कार्यक्रम का आयोजन भी करेगी।
इस ऐतिहासिक घटना के आप प्रत्यक्षदर्शी बनिए। इस अवसर पर केरल कार्टून अकादमी आप सभी को आमन्त्रित करती है, आप आकर इसमें शामिल होइए।
प्रस्तुति: टीसी चन्दर
कार्टूनपन्ना  टूनजोक  कार्टूनकाल  मुस्कानदूत
कुट्टी साहब का पत्र
Dear Chander,
I am extremely happy to receive your mail felicitating me on the ocassion of my 90th birthday. I am happy to know you are doing very well in our great profession. If we can amuse people, it is far better than anything else we may be able to do to humanity.
I hope, along with you, my old friends Rana,Sudan, Pran,Kak (Kak's son Vibhavan) and so many of those dear people I used to know, are all doing well. I remember faces of many more---- but forget names ! Kindly convey my good wishes and BLESSINGS to all of them.
I am happy here with my children and grandchildren. I am all packed up and waiting for the orders from God to join HIM. GOD has been good to me.
So , wishing you chaps all happiness,
Yours Sincerely,
KUTTY

रविवार, 1 मई 2011

कार्टून उत्सव

कार्टून उत्सव में हुआ कार्टूनिस्टों का सम्मान
राजधानी स्थित हिन्दी भवन में कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा आयोजित कार्टून उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने कार्टूनिस्ट काक, अजीत नैनन, बीवी पांडुरंगा राव, जगजीत राणा, हुसैन ज़ामिन और सुधीरनाथ (विशेष रूप से कार्टून कला के प्रचार-प्रसार के लिए) सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी उपस्थित थे।
कार्टूनिस्ट चन्दर  के अनुसार डॉ. कलाम बचपन में मिसाइल का कार्टून बनाते थे। इस आशय का एक कार्टून उन्होंने ‘कार्टूनिस्ट कलाम’ को भैंट किया। भैंट किए एक अन्य कार्टून में अखबार के पहले पन्ने पर कार्टून छपने के पक्षधर डॉ. कलाम के समर्थन के साथ ‘कार्टून पन्ना’ छापने की बात कही गयी है
पत्रिका की ओर से हर साल किया जाने वाला यह सम्मान कार्यक्रम पहली बार दिल्ली में आयोजित किया गया।
मन्जू गोपालन • फ़ोटो: वरुण, चन्दर
डॉ. कलाम का सम्बोधन
काक
अजीत नैनन
बीवी पाण्डुरंगाराव
हुसैन ज़ामिन


सुधीरनाथ
जगजीत राणा
बीवी पाण्डुरंगाराव
परेशनाथ, चन्दर और बीवी पाण्डुरंगाराव
कार्टून उत्सव
सुधीरनाथ
भोजन
मन्जू गोपालन, प्रताप अनम, चन्दर, ..., असीम,...
वरुण, विशाल
कार्टून उत्सव

त्र्यम्बक शर्मा, डॉ. कलाम, चन्दर और कुलदीप श्रीवास्तव
चन्दर द्वारा ‘कार्टूनिस्ट कलाम’ को भैंट किये गये कार्टूनों की रसीद
काक
अजीत नैनन
...........................................................................
पूर्व राष्ट्रपति डॉ. अब्दुल कलाम ने बनाया कार्टून

Triambak-Exhibition-0001-a.JPG
कार्टून बनाते कार्टूनिस्ट कलाम
मिसाइल मैन के रूप में विख्यात पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने लोगों को कार्टून बनाकर हैरत में डाल दिया। 29 अप्रैल की शाम नयी दिल्ली के  हिन्दी भवन में कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा आयोजित ‘कार्टून उत्सव’ का शुभारंभ उन्होंने अपने हाथों से कार्टून बनाकर किया। डॉ. कलाम ने एक मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया क्योंकि उनका मानना है कि कार्टूनिस्ट लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखेरते हैं।

इस अवसर पर डॉ. कलाम ने पांच कार्टूनिस्टों को कार्टून वॉच के ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मनित किया। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के श्री अजीत नैनन, नवभारत टाइम्स के पूर्व कार्टूनिस्ट श्री काक, मधु मुस्कान पत्रिका के नन्हा जासूस ‘बबलू’ के रचयिता श्री हुसैन जामिन, बंगलुरु के श्री बी.बी. पांडुरंग राव और दैनिक जागरण के कार्टूनिस्ट श्री जगजीत राणा को शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। कार्टून विधा को बढ़ावा देने का उल्लेखनीय कार्य करने के लिए केरल के कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ का भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री कलाम ने कार्टून वॉच परिवार को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने मित्र कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण के संस्मरण सुनाए। उन्होंने कार्टून वॉच में प्रकाशित उनके स्वयं के कार्टून को दिखाते हुए उसका विश्लेषण भी किया। डॉ. कलाम ने कार्टून विधा को भ्रष्ट्राचार मुक्त विधा कहा और कहा कि कार्टून बहुत सुखद अनुभूति प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि जब वे बहुत तनाव में होते हैं तब कार्टून ही उन्हें तनावमुक्त करते हैं। डॉ. कलाम ने कार्टून वॉच के माध्यम से ‘मिशन फॉर कार्टूनिस्ट’ का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस विधा का उपयोग देशहित और देश निर्माण में किया जा सकता है। उन्होंने कार्टूनिस्टों को सुझाव दिया कि वे लोगों को प्रेरित करने के लिए ‘क्या दे सकते है’ पर कार्टून बनाए ना कि ‘हम क्या ले सकते हैं’ पर।
उन्होंने गांधी जयंती पर बने एक कार्टून का भी जिक्र किया जिसमें दर्द के साथ-साथ सकारात्मकता भी थी। इस अवसर पर कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने बताया कि विगत 15 वर्षों में कार्टून वॉच पत्रिका ने नित नये सोपान गढ़े हैं। उन्होंने पावर पॉइंट प्रेजेटेशन के माध्यम से इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डॉ. कलाम कार्टून विधा को ना सिर्फ पसंद करते हैं अपितु देश के विकास में इसकी उल्लेखनीय भूमिका भी मानते हैं। इस अवसर पर कार्टून वॉच के विशेष अंक का विमोचन भी डॉ. कलाम ने किया।




इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि से रूप में उपस्थित हरिभूमि समाचार पत्र के प्रबंध संपादक श्री हिमांशु द्विवेदी ने कहा कि आज जहां कोई भी क्षेत्र, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में भ्रष्टाचार से अछूता नहीं रहा है। ऐसे में कार्टूनिस्ट ही ऐसे व्यक्ति हैं जो निष्पक्ष रूप से, सटीक व रोचक तरीके से, विभिन्न विषयवस्तु को सामने लाते हैं। ऐसे ईमानदार लोगों को सम्मानित करने से सम्मान की प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ जाती है। अखबारों में जहां कार्टूनों को थोड़ा सा ही स्थान प्राप्त होता है वहीं इससे संबंधित संपूर्ण पत्रिका प्रकाशित करना अपने में एक बहुत बड़ी बात है।
कार्टून वॉच के प्रधान संपादक पं. मृत्युंजय शर्मा ने कार्टून वॉच द्वारा दिये गए पिछले सम्मानों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे पहले श्री आर.के. लक्ष्मण, श्री सुधीर तैलंग, श्री आबिद सुरती, श्री प्राण, श्री राजेन्द्र धोड़पकर, श्री एच.एम. सदून, श्री सुरेश सावंत और श्याम जगोता को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से नवाज़ा जा चुका है। उन्होंने बताया कि कार्टून वॉच ने 2008 में लंदन के नेहरू सेंटर में 10 दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का भी आयोजन किया था। जिसको लंदन में सर्वत्र सराहा गया। उन्होंने कहाबताया कि रायपुर में देश का पहला ‘कार्टून म्यूज़ियम’ भी बनाने की योजना है।
कार्टूनिस्ट श्री अजीत नैनन, श्री काक, श्री हुसैन ज़ामिन, श्री पांडुरंग राव, श्री जगजीत राणा और सुधीरनाथ ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री हनी कुकरेजा ने किया। इस अवसर पर कार्टूनिस्ट चन्दर, श्याम जगोता, अंजना शास्त्री, हरविंदर मंकड़, शालिग्राम शास्त्री, आरती शर्मा, मेहुल शर्मा, गौरव त्रिपाठी, मनमौजी आदि उपस्थित थे।
सौजन्य: हिन्दियन एक्सप्रेस ((समाचार व फ़ोटो)/दिल्ली- विशेष प्रतिनिधि

शनिवार, 30 अप्रैल 2011

डॉ. कलाम का सम्बोधन

दिल्ली के हिन्दी भवन में २९ अप्रैल २०११ को कार्टून वॉच पत्रिका की ओर से आयोजित कार्टून उत्सव में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का सम्बोधन।

सोमवार, 4 अप्रैल 2011

कार्टून उत्सव


कार्टून वाच कार्टून उत्सव दिल्ली में 
अपने प्रकाशन के पंद्रहवे वर्ष में प्रवेश कर चुकी देश की एक मात्र कार्टून पत्रिका कार्टून वाच द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले कार्टून उत्सव में देश के वरिष्ठ कार्टूनिस्टों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया जाता है। इस वर्ष यह आयोजन पहली बार दिल्ली में किया जा रहा है। दिल्ली के हिंदी भवन में शुक्रवार, २९ अप्रैल २०११ को सायं  ६ बजे से प्रारंभ होने वाले इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम। इस बार देश के पांच वरिष्ठ कार्टूनिस्टों को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। जिनमे सर्वप्रथम श्री अजीत नैनन (दिल्ली), श्री काक (दिल्ली), श्री हुसैन जामिन जैदी (दिल्ली), श्री बीवी पांडुरंगा राव (बंगलुरु) और श्री जगजीत राणा (दिल्ली) शामिल हैं।  साथ ही कार्टून कला के क्षेत्र में कार्टून और कार्टूनिस्टों को आगे बढाने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए केरल कार्टून अकादमी के सचिव रहे श्री सुधीर नाथ को सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में देश के सैकड़ों कार्टूनिस्ट और कार्टूनप्रेमी उपस्थित होंगे।

कार्टून वाच  सम्पर्क: त्रयम्बक शर्मा 09826153840
काक
पांडुरंगा राव
अजीत नैनन
जगजीत राणा
हुसैन ज़ामिन
सुधीरनाथ
Subscribe Now CARTOON NEWS HINDI

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा