आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

शनिवार, 3 सितंबर 2011

कार्टूनिस्ट कुट्टी का जन्मदिन समारोह

कार्टूनिस्ट कुट्टी का ९० वां जन्म दिवस समारोह 
केरल कार्टून अकादमी द्वारा यादगार कार्यक्रम आयोजित
राजधानी के केरल हाउस में २ सितम्बर को विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट कुट्टी  का ९०वां जन्म दिन मनाया गया। इस आयोजन में अनेक जानेमाने कार्टूनिस्ट और कार्टून प्रेमी उपस्थित थे। सभागार में ही  उनके कुछ कार्टूनों को प्रदर्शित भी किया गया। अमेरिका में रह रहे वरिष्ठ कार्टूनिस्ट कुट्टी आज भी सक्रिय रूप से कार्टून बना रहे हैं। २८ अगस्त २०११ को बनाया उनका स्वयं का कैरीकेचर इसका प्रमाण है। यही नहीं वे यथासम्भव अपने मित्रों, साथी कार्टूनिस्टों, कार्टून प्रेमियों, प्रशंसकों, केरल कार्टून अकादमी से सम्पर्क भी बनाए हुए हैं। अपने जन्मदिन पर आयोजित इस समारोह के लिए उन्होंने भावुकता भरा एक विशेष सन्देश भी भेजा जिसे यहां अजीत नारायणन ने सभी को पढ़कर सुनाया।
कार्टूनिस्ट कुट्टी के कार्टूनों की ऑनलाइन प्रदर्शनी का शुभारम्भ जानेमाने कार्टूनिस्ट काक ने किया।
केरल कार्टून अकादमी के पूर्व सचिव सुधीरनाथ ने कार्यक्रम का संचालन किया। उपस्थित व्यक्तियों में कार्टूनिस्ट चन्दर भी शामिल थे।
प्रस्तुति: वरुण  फ़ोटो: विशाल
श्रीमती गौरी कुट्टी और श्री केपीएस कुट्टी
कार्टूनिस्ट कुट्टी का जन्म दिवस समारोह

एनएन पिल्लई
यूकेएस चौहान और काक
कार्टूनिस्ट चन्दर
यूकेएस चौहान, काक, सुधीरनाथ, उन्नीकृष्णन, एनके पिल्लई

विशाल
एनके पिल्लई
कुट्टी का सन्देश पढ़ते अजीत नारायणन
काक का सम्बोधन
कुट्टी के कुछ कार्टून
कुट्टी के कार्टूनों की ऑनलाइन प्रदर्शनी की तैयारी
एमएन पिल्लई, यूलेएस चौहान, काक, सुधीरनाथ, उन्नीकृष्णन, एनके पिल्लई
काक द्वारा कुट्टी के कार्टूनों की ऑनलाइन प्रदर्शनी शुभारम्भ


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा