आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

शनिवार, 1 जून 2013

Hospital to home

1. Drawing cartoon from ventilator bed-I
Cartoonist TC Chander drawing cartoon from his ventilator bed, while he was admitted at Sant Paramanand Hospital, Civil Lines in Delhi. 
(19th May, 2013, 04 47 46 pm)
2. Drawing cartoon from ventilator bed-II
Cartoonist T C Chander drawing cartoon from his ventilator bed, while he was admitted at Sant Paramanand Hospital in Delhi.
(19th May, 2013, 04 50 32 pm)

Hospital to home 
May 17-24, 2013
Video-photo: Vishal K Chander

सोमवार, 4 मार्च 2013

कार्टून प्रदर्शनी

सत्यमूर्ति के कार्टूनों की प्रदर्शनी
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिंस्ट्स’ के द्वारा जानेमाने कार्टूनिस्ट बीवी सत्यमूर्ति के कार्टूनों की प्रदर्शनी ‘कार्टून गैलरी’ में ९ से २३ मार्च, २०१३ तक आयोजित की जा रही है। आप सादर आमन्त्रित हैं। 

वीजी नरेन्द्र, प्रबन्ध न्यासी,
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स’
Indian Institute of Cartoonists,
#1, Midford House, Midford Gardens,
Off M.G.Road, Bangalore-560001
Ph: 080-41758540, Mobile:9980091428
Website: www.cartoonistsindia.com
E-mail: cartoonistsindia@gmail.com
Facebook: www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

स्माइलिंग लाइन

द स्माइलिंग लाइन
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स की स्मारिका सह व्यंग्यचित्रकार निर्देशिका 
हाल ही में ‘इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स’ (बंगलोर) ने ‘द स्माइलिन्ग लाइन’ शीर्षक से स्मारिका सह व्यंग्यचित्रकार निर्देशिका प्रकाशित की है। (The Smiling Line- Souvenir cum Directory of Cartoonists 2012)
कार्टून कला और कार्टूनिस्टों के लिए कार्यरत संस्था इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स ने देश के अनेकानेक वरिष्ठ व नवोदित कार्टूनिस्टों को पर्याप्त महत्व देते हुए अपने साथ जोड़ा है। निश्चय ही यह एक प्रशंसनीय कार्य है।
कार्टून प्रदर्शनी आयोजित करने के उद्देश्य से इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स ने ५ साल पहले कार्टून गैलरी का शुभारम्भ किया था। संस्था गैलरी की पांचवीं सालगिरह मना रही है। इस अवधि में ७१ कार्टूनिस्टों के कार्य को यह गैलरी लोगों के सामने लायी। इस कार्य को कार्टूनप्रेमियों की भरपूर सराहना मिली। समय-समय पर आयोजित सभी कार्टून प्रदर्शनियों का शुभारम्भ अनेक जानीमानी हस्तियों ने किया। अपने सम्बोधन में सभी ने कार्टून कला और कार्टूनिस्टों को प्रोत्साहित किए जाने पर ही बल दिया। ‘द स्मालिंग लाइन’ में प्रकाशित ऐसे ही ५ व्यक्तियों के सम्बोधन लेखों के रूप में प्रकाशित किये गए हैं।
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स द्वारा कार्टून कार्यशाला जैसे अन्य कार्यक्रम भी प्राय: आयोजित किए जाते रहे हैं। ऐसी गतिविधियों में लोग पूरे उत्साह से भाग लिया। संस्था द्वारा अभी तक वरिष्ठ कार्टूनिस्टों आरके लक्ष्मण, मारिओ, प्राण, फ़ड़नीस, बापू, येसुदासन, नाडिग, काक, उन्नी, बसन्त सरावटे, टी वैंकटराव, वीटी थॉमस (टॉम्स) और प्रभाकर रावबेल को उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए लाइफ़टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड प्रदान किया गया है। संस्था द्वारा सम्पादकीय कार्टूनों के लिए ‘माया कामथ सम्मान’ भी दिया जाता है।
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स आम आदमी और कार्टूनिस्टों के बीच एक सेतु के रूप में यथाशक्ति सक्रिय है। यह कार्टून कला, कलाकार और कार्टूनप्रेमियों को निकट लाकर एक उल्लेखनीय कार्य कर रही है। पर्याप्त धन के बिना यह कार्य नहीं किया जा सकता सो इसके लिए भी प्रायास करने पड़ते हैं जो दिखाई नहीं देते।
स्मारिका के निर्देशिका (directory) खण्ड में यहां की गैलरी में आयोजित कार्टून प्रदर्शनियों के कार्टूनिस्टों के बारे में संक्षिप्त सचित्र जानकारी शामिल की गयी है। नि:सन्देह यह स्मारिका सह निर्देशिका सभी कार्टूनिस्टों और कार्टून प्रेमियों के लिए संग्रहणीय और उपयोगी है।
संस्था के कार्य और गतिविधियों के प्रचार-प्रसार में प्रिण्ट और इलैक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी काफ़ी सहयोग दिया है। संस्था के सुचारु संचालन में इसके ट्रस्टी वीजी नरेन्द्र की व्यक्तिगत रुचि और उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।
ऐसे में जब ‘कार्टून’ को ‘आउट’ किए जाने के प्रयास चल रहे हैं इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स का कार्य सचमुच स्तुत्य है। देश में कार्टून के लिए गिनीचुनी सक्रिय संस्थाओं में इसका स्थान महत्वपूर्ण है।
• टीसी चन्दर
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स १, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन्स, एम.जी. रोड, बंगलोर-५६०००१ सम्पर्क: वी.जी. नरेन्द्र, प्रबन्ध न्यासी, ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com ई-मेल: info@cartoonistsindia.com, cartoonistsindia@gmail.com फ़ेसबुक: http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402

शनिवार, 5 जनवरी 2013

मारियो का कर्नाटक

मारियो का कर्नाटक
सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट (स्व.) मारियो मिराण्डा के कार्टून चित्रों की विशेष प्रदर्शनी
अवधि: १९ जनवरी- ९फ़रवरी, २०१३ (रविवार छोड़कर)
समय: प्रात: १० से सायं ६ बजे तक
स्थान: १, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन्स, एम.जी. रोड, बंगलोर-५६०००१
सम्पर्क: वी.जी. नरेन्द्र, प्रबन्ध न्यासी, ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८ 
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com, cartoonistsindia@gmail.com
फ़ेसबुक: http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402


कार्टून प्रतियोगिता

कार्टूनिंग में उत्कृष्टता के लिए
माया कामथ मेमोरियल पुरस्कार- २०१२
माया कामथ के परिवार द्वारा स्थापित सर्वश्रेष्ठ राजनीतिक कार्टून पुरस्कार- २०१२


सोमवार, 24 दिसंबर 2012

पुरस्कार

कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ को प्रोत्साहन पुरस्कार
महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयन्ती के अवसर पर  २४ दिसम्बर २०१२ को अपराह्न २.३० बजे मेवाड़ संस्थान, वसुन्धरा, गाजियाबाद के विवेकानन्द सभागार में "आठवां पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह" आयोजित हुआ। सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार श्री शिव कुमार गोयल ने किया। तत्पश्चात् महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयन्ती का कार्यक्रम विधिवत् प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिव कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती के अवसर पर पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार परम्परा को बनाए रखने के लिए संस्थान को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर और श्री मदन मोहन मालवीय दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
मेवाड़ संस्थान के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गदिया ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती पर संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार गोयल, श्री शिव कुमार मिश्र, श्री जगदीश उपासने, श्री हरिचन्द्र शुक्ला ‘काक’, श्री अशोक मोहन एवं सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए पुरस्कार पाने वाले पत्रकारों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी थे, उनके जीवन को पढ़ने पर लगता है कि वह आदर्श विद्यार्थी, पुत्र, पति, देश भक्त पत्रकार, वकील, कवि एवं कुशल राजनीतिज्ञ थे। वे शिक्षा के क्षेत्र में युगदृष्टा थे जिन्होंने १९१६ में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की कल्पना की और उसको मूर्त रूप दिया। दान और सहयोग प्राप्त करने में उनके मुकाबले में आजतक उनके जैसा कोई अन्य व्यक्ति नहीं हुआ।
चयन समिति के माननीय सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश उपासने, श्री हरिशचन्द्र शुक्ल ‘काक’, श्री प्रदीप सिंह और श्री अरविन्द मोहन के सामूहिक निर्णय से प्रथम श्री महमूद अली, द्वितीय श्री पवन कुमार (रिपोर्टर-हिन्दी), श्री आकाश वशिष्ठ प्रथम, श्री मुन्ना मिश्रा द्वितीय (रिपोर्टर-अंग्रेजी), श्री उमेश चतुर्वेदी प्रथम, सुश्री माधवी श्री द्वितीय (फीचर राइटिंग), श्री उसमान सैफी प्रथम, श्री जितेन्द्र सिंह द्वितीय (फोटोग्राफर) और श्री एन.बी. सुधीर नाथ, प्रथम (कार्टूनिस्ट) को सम्मानित किया गया। प्रत्येक प्रथम श्रेणी प्रतियोगी को नकद रुपये ५१००/- एवं द्वितीय श्रेणी के प्रतियोगी को रुपये ३१००/- नकद पुरस्कार राशि, शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विभाग की प्रवक्ता सुश्री मेघा अरोड़ा ने किया।
प्रस्तुति: टी.सी. चन्दर

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

शंकर के कार्टून

शंकर (३१ जुलाई, १९०२- २६ दिसंबर, १९८९)
शंकर के कार्टूनों की प्रदर्शनी
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स की गैलरी में २४ दिसम्बर, २०१२ से १२ जनवरी, २०१३ में शंकर के कार्टूनों की ‘शंकर्स’ कार्टून’ (Shankar's Cartoons) के अन्तर्गत प्रदर्शित किये जाएंगे। पता: १, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन्स, एम.जी. रोड, बंगलोर-५६०००१ सम्पर्क: वी.जी. नरेन्द्र, प्रबन्ध न्यासी, ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८ 
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com 
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com, cartoonistsindia@gmail.com फ़ेसबुक:http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402


शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

श्रद्धांजलि

बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि
मुम्बई में ‘कार्टूनिस्ट्स’ कम्बाइन’ द्वारा देश के जानेमाने कार्टूनिस्ट बालासाहेब ठाकरे  पर बनाये गये कार्टून और कैरीकेचरों की एक विशेष प्रदर्शनी का जल्दी ही आयोजन किया जा रहा है। 
कार्टूनिस्ट प्रभाकर वाइरकर के अनुसार ' टाइगर' बालासाहेब ठाकरे के लिए एक श्रद्धांजलि ' प्रदर्शनी के स्थान, समय और दिनांक के बारे में जल्दी ही जानकारी दे दी जाएगी।
इस प्रदर्शनी हेतु ‘टाइगर" बालासा्हेब ठाकरे को लेकर सभी कार्टूनिस्टों द्वारा बनाये गये प्रकाशित/अप्रकाशित ३-४ कर्टून और/या कैरीकेचर आमन्त्रित किये गये हैं। 
आवश्यक विवरण: 
• कागज का आकार आकार: ए३ (२९७X४२० मिमी.) 
• रंगीन (आरजीबी) या श्याम- धवल : ३००- ८०० डीपीआई
• डाक या ई-मेल द्वारा भेजने की अन्तिम तिथि: २५ दिसम्बर, २०१२
• ई-मेल: prabhakarwairkar@rediffmail.com
              wairkarp@gmail.com
• पता -
कार्टूनिस्ट्स’ कम्बाइन, कावेरी, बी/405, वकोला पुल, सांताक्रुज़ पूर्व, मुम्बई-400055
Cartoonists' Combine, Kaveri, B/405, Vakola Bridge, Santacruz East, Mumbai 400055

रविवार, 4 नवंबर 2012

श्रेयस के कार्टून

श्रेयस नवरे की कार्टून प्रदर्शनी
हिन्दुस्तान टाइम्स (मुम्बई) के कार्टूनिस्ट श्रेयस नवरे के विगत ५ सालों में प्रकाशित कार्टून और कैरीकेचरों की प्रदर्शनी मुम्बई में आयोजित की जा रही है। २० से २६ नवम्बर २०१२ तक चलने वाली इस प्रदर्शनी की मेजबानी नेहरू सेंटर फॉर आर्ट गैलरी कर रही है।
श्री और श्रीमती आर.के. लक्ष्मण ने मुख्य अतिथि के रूप में आने और प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है।
आप सभी कार्टूनप्रेमी और कार्टूनिस्ट परिवार व मित्रों के साथ प्रात: ११.०० बजे, मंगलवार, २० नवम्बर, २०१२ को आमन्त्रित हैं।
• टी.सी. चन्दर


शुक्रवार, 2 नवंबर 2012

सामू नहीं रहे

कार्टूनिस्ट ‘सामू’ नहीं रहे


भारत में पॉकेट कार्टून के जनक माने जाने वाले कार्टूनिस्ट टी सामुएल जो सामू के नाम से नवभारत टाइम्स में पॉकेट कार्टून ‘बाबूजी’ बनाया करते थे, आज सुबह हमारे बीच नहीं रहे। वे अधिक उम्र और स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से ग्रस्त थे।
अन्तिम दर्शन आज सायं ४.०० बजे
Cartoonist Samuel had passed away today morning at Delhi. Antim darshan 4 pm at- C-46 Gulmohar Park, New Delhi 110049/Sudheernatth9968996870
http://cartoonexhibition.blogspot.in/2010/08/blog-post_20.html"

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा