आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर
cartoon लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
cartoon लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 8 सितंबर 2015

सदाबहार

सदाबहार कार्टून
बंगलोर में एक वरिष्ट कार्टूनिस्ट एसडी फ़ड़नीस के सदाबहार कार्टूनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह र्काटून प्रदर्शनी ०५ से २६ सितम्बर, २०१५ तक लाफ़िंग गैलरी में आयोजित होगी। ’इण्डियन इण्स्टीट्यूट ऑफ़  कार्टूनिस्ट्स’ द्वारा एसडी फ़ड़नीस को  सन २००१ में  ’लाइफ़ टाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया था।
Displaying Phadnis-Exhibition.jpg
अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार कान्तेश बादीगर की कार्टून प्रदर्शनी’वक्र किरन’ किन्ही कारणों से स्थगित कर दी गयी है।      
• वीजी नरेन्द्र, ट्रस्टी प्रबंध,
इण्डियन इण्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, # 1, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन,
एमजी रोड, बंगलौर-560001
फोन: 080-41758540, मोबाइल: 9980091428
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com, cartoonistsindia@gmail.com
http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402

शुक्रवार, 28 अगस्त 2015

प्रदर्शनी

कार्टून प्रदर्शनी 
बंगलुरु की इण्डियन कार्टून गैलरी में कान्तीश बादीगर के कार्टूनों की प्रदर्शनी का आयोजन 

सोमवार, 27 जुलाई 2015

मरिओ

मारिओ की जेबी दुनिया
विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मारिओ मिराण्डा के इकॉनॉमिक टाइम्स के लिए बनाये कार्टूनों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। बंगलुरु स्थित इण्डियन कार्टून गैलरी में २९ अगस्त २०१५ को प्रात: १० से सायं ६ बजे तक आयोजित होने वाली इस ‘पॉकेट (जेबी) कार्टूनों’ की प्रदर्शनी में आप सादर आमन्त्रित हैं।
Displaying Mario Invite for mail.jpg 
वीजी नरेन्द्र, ट्रस्टी प्रबंधक, 
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, 
# 1, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन, 
एम.जी.रोड, बेंगलूर 560001 बंद 
फोन: 080-41758540, मोबाइल: 9980091428 
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com 
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com 
cartoonistsindia@gmail.com 
http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402 

शनिवार, 20 जून 2015

होगार्थ

विलियम होगार्थ के कार्टून
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स की कार्टून गैलरी में विलियम होगार्थ के कार्टूनों की एक प्रदर्शनी  जुलाई २०१५ (समय प्रात: १०.०० से सायं ०६.०० तक) को बंगलौर में आयोजित की जा रही है। 
होगार्थ को आधुनिक राजनीतिक कार्टूनों के प्रवर्तक के रूप में माना जाता है। 
आप सादर आमन्त्रित हैं। 


वीजी नरेन्द्र, ट्रस्टी प्रबंधक, इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, बंगलुरु, 
1, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन, एम.जी.रोड, बंगलूर 560001 
फोन: 080-41758540, मोबाइल: 9980091428 
वेब स्थल: www.cartoonistsindia.com 
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com 
cartoonistsindia@gmail.com 
http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/24917864340

बुधवार, 13 मई 2015

सम्मान

बीजी वर्मा का सम्मान
कार्टूनिस्ट बीजी वर्मा को  केरल कार्टून अकादमी और एर्णाकुलम प्रेस क्लब सम्मानित किया जा रहा है। वे कार्टूनिस्ट शंकर के प्रिय शिष्यों में से एक रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से शंकर की साप्ताहिक पत्रिका और सीबीटी पुस्तकों के माध्यम से कार्टूनिंंग के क्षेत्र में बहुत योगदान दिया। इसलिए उन्हें सम्मानित करना गौरव की बात है।
स्थान: एर्णाकुलम प्रेस क्लब 
दिनांक: 24/05/2015
समय: 3:30 आप सभी का स्वागत है।
सुधीर नाथ एनबी
सचिव, केरल कार्टून अकादमी
मो.: 09968996870 (दिल्ली) 
09495161130 (केरल) ता: केरल कार्टून अकादमी, सी /फ़ोटोगिफ़्ट, 28/440 बी ओ, अनघा, क्लब रोड, गिरि नगर, कोच्चि-682,020, केरल / भारत

गुरुवार, 7 मई 2015

विदेशी कार्टून

विदेशी कार्टून प्रदर्शनी
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, बंगलुरु की कार्टून गैलरी में 16 मई 2015 को विदेशी कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। आप सादर आमन्त्रित हैं।
Displaying Foreign Exhi Mail.jpg
वीजी नरेन्द्र, ट्रस्टी प्रबंधक, इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स, बंगलुरु, 
1, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन, एम.जी.रोड, बंगलूर 560001 
फोन: 080-41758540, मोबाइल: 9980091428 
वेब स्थल: www.cartoonistsindia.com 
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com 
cartoonistsindia@gmail.com 
http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/24917864340 

मंगलवार, 28 अप्रैल 2015

केरल कार्टून अकादमी

सन् २०१५-२०१७ के केरल कार्टून अकादमी के पदाधिकारी
प्रसन्नन अनिक्काड और सुधीर नाथ
अध्यक्ष: प्रसन्नन अनिक्काड (
उपाध्यक्ष: उन्नीकृष्णन और जयराज वेल्लूर
सचिव: सुधीर नाथ एनबी
संयुक्त सचिव: मनोज मेथसेरी (Manoj Mathaserry)
कोषाध्यक्ष: एमएस मोहनचन्द्रन (MS Mohanachandran)
कार्यकारी समिति के सदस्य
अरविन्दन (Aravindan), राजेन्द्र कुमार (Rejeendra Kumar), अनूप राधाकृष्णन (Anoop Radhakrushnan), रितेश रवि (Rethish  Ravi), नौशाद के यू (Naushaad KU), सुरेश  दाविची (Suresh Davichi ), अनिल वेगा (Anil Vega), सुरेन्द्रन वाराचल (Surendra Varachal), सुरेश के.के. (Suresh KK), अब्बा वजूर (Abba Vazoor)
सचिव, केरल कार्टून अकादमी, मो. 09968996870 (दिल्ली) 09495161130 (केरल)
केरल कार्टून अकादमी, सी /फ़ोटोगिफ़्ट, 28/440 बी ओ, अनघा, क्लब रोड, गिरि नगर, कोच्चि-682020 केरल / भारत

बुधवार, 8 अप्रैल 2015

चार्ली चैप्लिन

चार्ली चैप्लिन के रूप
अपने बनाए चार्ली चैप्लिन के कार्टून, कैरीकेचर, रेखांकन आदि भेजिए, मगर १५ अप्रैल २०१५ तक- cartoonistsudheer@gmail.com

शनिवार, 8 नवंबर 2014

कार्टून-कैरीकेचर

आलोक निरन्तर के कार्टून-कैरीकेचर
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स द्वारा गैलरी में १७-२९ नवम्बर, २०१४ (रविवार अवकाश) को आलोक निरन्तर के कार्टून-कैरीकेचर प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
जानेमाने इतिहासज्ञ श्री राम चन्द्र गुहा १७ नवम्बर को प्रात: ११ बजे इस कार्टून-कैरीकेचर प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे।
आप सभी आमन्त्रित हैं।
स्थान: भारतीय कार्टून गैलरी, नंबर १, मिडफ़ोर्ड हाउस, 
मिडफ़ोर्ड गार्डन, एमजी रोड, निकट बिग किड्स’ केम्प 
बिल्डिंग के पास, ट्रिनिटी सर्किल, बंगलूर -५६०००१  
• फोन: ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८ (080-41758540, 09980091428) 
• ईमेल: info@cartoonistsindia.com   cartoonistsindia@gmail.com
• वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com  

मंगलवार, 4 नवंबर 2014

कार्टून प्रदर्शनी

कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग का एक पुराना फ़ोटो (हिन्दुस्तान टाइम्स) 

फ़ोटो: कार्टूनिस्ट चन्दर

सोमवार, 6 अक्टूबर 2014

गुरुवार, 25 सितंबर 2014

कार्यशाला

दो दिवसीय फाउण्डेशन कार्टून कार्यशालाएं
cw01.JPGइण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स २६ व २८ सितंबर तथा २५ व २६ अक्टूबर, २०१४ (शनिवार और रविवार) २ दिवसीय फाउंडेशन कार्टून कार्यशालाएं आयोजित कर रहा है। इच्छुक प्रतिभागी  अपना नाम, डाक पता, उम्र, शिक्षा, व्यवसाय  विवरण भेज सकते हैं। आयु की कोई सीमा नहीं है।
स्थान: भारतीय कार्टून गैलरी, नंबर १, मिडफ़ोर्ड हाउस, 
मिडफ़ोर्ड गार्डन, एमजी रोड, निकट बिग किड्स’ केम्प 
बिल्डिंग के पास, ट्रिनिटी सर्किल, बंगलूर -५६०००१  
• फोन: ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८ (080-41758540, 09980091428) 
• ईमेल: info@cartoonistsindia.com   cartoonistsindia@gmail.com
• वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com 

बुधवार, 10 सितंबर 2014

वन्यजीवन कैरीकेचर

 रोहन चक्रवर्ती का एक आकर्षक चित्रण
वन्यजीवन के चित्र
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स द्वारा १०१वीं कार्टून प्रदर्शनी ‘वाइल्डलाइफ़ द टूनी वे’ आयोजित की जा रही है। १३ से २७ सितम्बर २०१४ तक आयोजित होने वाली यह कार्टून प्रदर्शनी वन्य जीवन संरक्षण को समर्पित है।  
बंगलूर स्थित इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स (आईआईसी) की गैलरी में पहली बार रोहन चक्रवर्ती के वन्यजीवन से जुड़े कैरीकेचर प्रदर्शित किये जाएंगे। 
आप सभी कार्टूनिस्ट और कार्टूनप्रेमी सादर आमन्त्रित हैं।
प्रदर्शनी  
• दिनांक १३ से २७ सितम्बर २०१४ तक  
•  समय: प्रात: १०.०० से सायं ०६.०० बजे तक
• स्थान: इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स,
# 1, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन, 
एमजी रोड, बंगलूर-560001 (भारत)
• सम्पर्क: वीजी नरेन्द्र, प्रबन्धन ट्रस्टी,
फोन: ०८०-४१७५८५४० (080-41758540), मोबाइल: ०९९८००९१४२८ (09980091428)
• वेब स्थल: www.cartoonistsindia.com 
• ई-मेल: info@cartoonistsindia.com 
            cartoonistsindia@gmail.com 
• फ़ेसबुक:  http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402




मंगलवार, 29 जुलाई 2014

सोमवार, 9 जून 2014

कार्टूनार्ट फ़ाउण्डेशन

कार्टूनार्ट फ़ाउण्डेशन का शुभारम्भ
राजधानी के प्रेस क्लब में ०८ मई, २०१४ को सायं कार्टूनिस्ट-कार्टून प्रेमियों कार्टून कला के प्रचार, प्रसार, प्रशिक्षण आदि के लिए योजना बनाकर कुछ करने को लेकर विचार-विमर्श किया। तय हुआ कि ’कार्टून आर्ट फ़ाउण्डेशन’ का शुभारम्भ किया जाए। नाम का प्रस्ताव शरद कुमार ने प्रस्तुत किया।
उपस्थित लोगों में अधिकांश १९८२-८३ बैच के ललित कला महाविद्यालय (नयी दिल्ली) के पूर्व छात्र थे। भारतीय मूल के अमरीकी नागरिक अरुण मोदी ने कहा कि कार्टून कला को एक विषय की भांति पढ़ाया जा सके, ऐसा प्रबन्ध हो। महारानी बाग पॉलिटेक्निक में व्याख्याता मधु शंकर ने कहा कि कार्टून कला पर विशेष रूप से अब बहुत ध्यान देने की जरूरत है।
कार्टूनिस्ट चन्दर ने कहा कि कार्टूनार्ट फ़ाउण्डेशन की शुरूआत कार्टून कला के प्रचार, प्रसार, प्रशिक्षण आदि के लिए एक अच्छा माध्यम बने, ऐसा मेरा प्रयास रहेगा। इस कार्य को जारी रखने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यता बनी रहेगी।
इस अवसर पर अनिल मनन, सुधीर नगीना, दीपाली बोस, अनिल परगनिहा, शुभ्रा वर्मा, रजनी मनन, राजीव काकड़िया, किरण खुल्लर, गुरलीन आनन्द सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।
प्रस्तुति: विशाल कुमार

शनिवार, 7 जून 2014

कार्टून प्रदर्शनी



सौ वीं कार्टून प्रदर्शनी
इण्डियन कार्टून गैलरी में कार्टून प्रदर्शनी का विशेष आयोजन

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा