आप कार्टूनिस्ट हैं और आपने अभी तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो कृपया अभी अपना ब्लॉग बनाएं। यदि कोई परेशानी हो तो केवल हिन्दी में अपना ब्लॉग बनवाने के लिए आज ही सम्पर्क करें-चन्दर

सोमवार, 24 दिसंबर 2012

पुरस्कार

कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ को प्रोत्साहन पुरस्कार
महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयन्ती के अवसर पर  २४ दिसम्बर २०१२ को अपराह्न २.३० बजे मेवाड़ संस्थान, वसुन्धरा, गाजियाबाद के विवेकानन्द सभागार में "आठवां पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार समारोह" आयोजित हुआ। सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण मुख्य अतिथि प्रखर राष्ट्रवादी पत्रकार श्री शिव कुमार गोयल ने किया। तत्पश्चात् महामना पं. मदन मोहन मालवीय जयन्ती का कार्यक्रम विधिवत् प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री शिव कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती के अवसर पर पत्रकार प्रोत्साहन पुरस्कार परम्परा को बनाए रखने के लिए संस्थान को हार्दिक धन्यवाद दिया और कहा कि श्री रवीन्द्र नाथ टैगोर और श्री मदन मोहन मालवीय दो ऐसे व्यक्तित्व हैं जिनके जीवन से हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
मेवाड़ संस्थान के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार गदिया ने महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयन्ती पर संस्थान की ओर से मुख्य अतिथि श्री शिव कुमार गोयल, श्री शिव कुमार मिश्र, श्री जगदीश उपासने, श्री हरिचन्द्र शुक्ला ‘काक’, श्री अशोक मोहन एवं सभी सम्मानित अतिथियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुए पुरस्कार पाने वाले पत्रकारों को हार्दिक बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि महामना मदन मोहन मालवीय विशिष्ट व्यक्तित्व के धनी थे, उनके जीवन को पढ़ने पर लगता है कि वह आदर्श विद्यार्थी, पुत्र, पति, देश भक्त पत्रकार, वकील, कवि एवं कुशल राजनीतिज्ञ थे। वे शिक्षा के क्षेत्र में युगदृष्टा थे जिन्होंने १९१६ में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की कल्पना की और उसको मूर्त रूप दिया। दान और सहयोग प्राप्त करने में उनके मुकाबले में आजतक उनके जैसा कोई अन्य व्यक्ति नहीं हुआ।
चयन समिति के माननीय सदस्य वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश उपासने, श्री हरिशचन्द्र शुक्ल ‘काक’, श्री प्रदीप सिंह और श्री अरविन्द मोहन के सामूहिक निर्णय से प्रथम श्री महमूद अली, द्वितीय श्री पवन कुमार (रिपोर्टर-हिन्दी), श्री आकाश वशिष्ठ प्रथम, श्री मुन्ना मिश्रा द्वितीय (रिपोर्टर-अंग्रेजी), श्री उमेश चतुर्वेदी प्रथम, सुश्री माधवी श्री द्वितीय (फीचर राइटिंग), श्री उसमान सैफी प्रथम, श्री जितेन्द्र सिंह द्वितीय (फोटोग्राफर) और श्री एन.बी. सुधीर नाथ, प्रथम (कार्टूनिस्ट) को सम्मानित किया गया। प्रत्येक प्रथम श्रेणी प्रतियोगी को नकद रुपये ५१००/- एवं द्वितीय श्रेणी के प्रतियोगी को रुपये ३१००/- नकद पुरस्कार राशि, शॉल, प्रशस्ति-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये।
कार्यक्रम का संचालन कम्प्यूटर विभाग की प्रवक्ता सुश्री मेघा अरोड़ा ने किया।
प्रस्तुति: टी.सी. चन्दर

बुधवार, 19 दिसंबर 2012

शंकर के कार्टून

शंकर (३१ जुलाई, १९०२- २६ दिसंबर, १९८९)
शंकर के कार्टूनों की प्रदर्शनी
इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कार्टूनिस्ट्स की गैलरी में २४ दिसम्बर, २०१२ से १२ जनवरी, २०१३ में शंकर के कार्टूनों की ‘शंकर्स’ कार्टून’ (Shankar's Cartoons) के अन्तर्गत प्रदर्शित किये जाएंगे। पता: १, मिडफ़ोर्ड हाउस, मिडफ़ोर्ड गार्डन्स, एम.जी. रोड, बंगलोर-५६०००१ सम्पर्क: वी.जी. नरेन्द्र, प्रबन्ध न्यासी, ०८०-४१७५८५४०, ०९९८००९१४२८ 
वेबसाइट: www.cartoonistsindia.com 
ई-मेल: info@cartoonistsindia.com, cartoonistsindia@gmail.com फ़ेसबुक:http://www.facebook.com/pages/Indian-Institute-of-cartoonists/249178643402


शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012

श्रद्धांजलि

बाल ठाकरे को श्रद्धांजलि
मुम्बई में ‘कार्टूनिस्ट्स’ कम्बाइन’ द्वारा देश के जानेमाने कार्टूनिस्ट बालासाहेब ठाकरे  पर बनाये गये कार्टून और कैरीकेचरों की एक विशेष प्रदर्शनी का जल्दी ही आयोजन किया जा रहा है। 
कार्टूनिस्ट प्रभाकर वाइरकर के अनुसार ' टाइगर' बालासाहेब ठाकरे के लिए एक श्रद्धांजलि ' प्रदर्शनी के स्थान, समय और दिनांक के बारे में जल्दी ही जानकारी दे दी जाएगी।
इस प्रदर्शनी हेतु ‘टाइगर" बालासा्हेब ठाकरे को लेकर सभी कार्टूनिस्टों द्वारा बनाये गये प्रकाशित/अप्रकाशित ३-४ कर्टून और/या कैरीकेचर आमन्त्रित किये गये हैं। 
आवश्यक विवरण: 
• कागज का आकार आकार: ए३ (२९७X४२० मिमी.) 
• रंगीन (आरजीबी) या श्याम- धवल : ३००- ८०० डीपीआई
• डाक या ई-मेल द्वारा भेजने की अन्तिम तिथि: २५ दिसम्बर, २०१२
• ई-मेल: prabhakarwairkar@rediffmail.com
              wairkarp@gmail.com
• पता -
कार्टूनिस्ट्स’ कम्बाइन, कावेरी, बी/405, वकोला पुल, सांताक्रुज़ पूर्व, मुम्बई-400055
Cartoonists' Combine, Kaveri, B/405, Vakola Bridge, Santacruz East, Mumbai 400055

कार्टूनेचर फ़ीचर सेवा

कार्टून न्यूज़ हिन्दी झरोखा