ममता के विरुद्ध कार्टूनी ‘निर्ममता’
केंद्र सरकार पहले ही इंटरनेट की आजादी पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है
और अब राज्य सरकारें भी उसी रास्ते पर चलती नज़र आ रही हैं।



अभियान इंटरनेट सेंसरशिप के सरकारी प्रयासों के खिलाफ आवाज़ उठाता रहा है। केंद्र सरकार पहले ही इंटरनेट की आजादी पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है और अब राज्य सरकारें भी उसी रास्ते पर चलती नज़र आ रही हैं। इंटरनेट यूज़र्स ने इंडिया गेट पर कार्टून्स बनाकर यह सन्देश दिया कि हमारी अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचलना इतना आसान नहीं है।
सेव योर वॉयस टीम- सेव योर वॉयस Save Your Voice और फ़ेसबुक पर। सम्पर्क: 09717900302, 09810659060;
ई-मेल: saveyourvoice@gmail.com
बड़ी छवि देखने के लिए उस पर क्लिक करें।
ई-मेल: saveyourvoice@gmail.com
बड़ी छवि देखने के लिए उस पर क्लिक करें।