गुरुवार, 4 नवंबर 2010
शुभ दीपावली
लेबल:
cartoonnews hindi,
diwali,
greetings,
happy diwali
सोमवार, 16 अगस्त 2010
दिल्ली कार्टून कैम्प आयोजित
दिल्ली कार्टून शिविर
नयी दिल्ली, १५ अगस्त, २०१०, रविवार
प्रधान मन्त्री के मुख्य सचिव टीकेए नायर के अनौपचारिक उद्घाटन के बाद केरल कार्टून अकादमी और जनसंस्कृति के सहयोग से बच्चों के लिए आयोजित दिल्ली कार्टून शिविर का प्रात: ११ बजे शुभारम्भ हुआ। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर नयी दिल्ली में जन्तर मन्तर के निकट स्थित केरल हाउस में आयोजित इस कार्टून शिविर में बड़ी संख्या में बच्चे शामिल हुए। अनेक बच्चों के अभिभावक भी वहां उपस्थित थे।
जनसंस्कृति संस्था महासचिव संतोष एमवी ने मुख्य अतिथि टीकेए नायर, सभी कार्टूनिस्टों और कार्टून शिविर सदस्यों का स्वागत किया। केरल कार्टून अकादमी अध्यक्ष प्रसन्नन ने श्री टीकेए नायर का शानदार कैरीकेचर बनाकर उन्हें भेंट किया जिसे सभी ने सराहा। श्री नायर लगभग १ घण्टा शिविर में उपस्थित रहे।
केरल कार्टून अकादमी सदस्य कार्टूनिस्ट अजीत नारायण की कक्षा से कार्टून शिविर की शुरूआत हुई। वरिष्ट कार्टूनिस्ट काक और गोपी गजवानी ने अपने संबोधन में विभिन्न अनुभवों को भी शामिल किया। जानेमाने कार्टूनिस्टों सुधीर तैलंग, बालकृष्णन अनन्त, एवी प्रशान्त, चन्दर, बीएस बग्गा, जगजीत राणा, राजेन्द्र सिंह कलकल, तन्मय, उदय शंकर और रोहनीत फोर ने अपनी कार्टून कला, उपयोगी निर्देश और अनुभवों को लोगों के सामने रखा। वहां कैरीकेचर बना रहे अनेक कार्टूनिस्टों से अपने कैरीकेचर बनवाने की होड़ मची रही। इसके साथ ही कार्टूनिस्टों को एकदूसरे के कैरीकेचर बनाते हुए देखना भी बच्चों और बड़ों के लिए एक अच्छा और रोचक अनुभव रहा।
कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ के निर्देशन में आयोजित कार्टून कला में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह एक उपयोगी और सफ़ल कार्यक्रम रहा। केरल कार्टून अकादमी के उपाध्यक्ष बालू और सत्यदेव इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने हेतु विशेष रूप से यहां उपस्थित रहे। अन्त में राज्य सभा सदस्य टीएन सीमा ने सभी कार्टून शिविर सदस्यों को प्रमाण पत्र प्रदान किये।
दिल्ली कार्टून शिविर चित्र झांकी
प्रसन्नन, टीकेए नायर और सुधीरनाथ
टीकेए नायर
काक, सुधीरनाथ और गोपी गजवानी
बच्चे
बच्चे
काक और जगजीत राणा
कार्टून शिविर में शामिल बच्चे
अजीत नारायणन
प्रशान्त एवी
चन्दर
सुधीर तैलंग
बालू
शुक्रवार, 13 अगस्त 2010
दिल्ली कार्टून कैम्प
दिल्ली कार्टून कैम्प
केरल कार्टून अकादमी और जनसंस्कृति द्वारा संयुक्त रूप से १५ अगस्त २०१० को दिल्ली में एक दिवसीय कार्टून कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विशेष रूप से आमंत्रित अनेक जानेमाने कार्टूनिस्ट उपस्थित रहेंगे।
स्थान: केरल हाउस, नयी दिल्ली, दिन व समय: १५ अगस्त, २०१०, रविवार, सुबह ११.०० बजे
निर्देशक: कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ


बुधवार, 11 अगस्त 2010
फ़टाफ़ट कैरीकेचर

फ़टाफ़ट कैरीकेचर
उथारादप्पाचिल UTHRADAPPACHIL
केरल कार्टून अकादमी को केरल के फ़टाफ़ट कैरीकेचर बनाने वाले कार्टूनिस्ट सज्जीव बालकृष्णन को आपके सामने प्रस्तुत करने पर गर्व है। आइए और खुद देखिए कार्टूनिस्ट सज्जीव की कला कुशलता को। उथ्राडम (Uthradam) दिवस पर थ्रिक्काक्कारा मन्दिर परिसर में विशेष रूप से बनाए गये स्टाल में हमारे कार्टूनिस्ट साथी सज्जीव १००१ लोगों के वहीं तुरन्त कैरीकेचर कैरीकेचर बनाकर एक कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
केरल कार्टून अकादमी के तत्वावधान में इस विशेष कार्यक्रम में सज्जीव अपना काम सुबह 07:00 पर शुरू करेंगे जो देर रात तक जारी रह सकता है। केरल कार्टून अकादमी ने अपने सभी कार्टूनिस्टों और उनके परिवार के सदस्यों से मंदिर के पास थिरुवोनम सभागार में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।
स्थान: थ्रिक्काकरा (Thrikkakara) थिरुवनम (Thiruvonam) सभागार, निकट थ्रिक्काकरा मन्दिर,
दिन: २२ अगस्त, २०१०, रविवार
गुरुवार, 8 जुलाई 2010
आगामी कार्यक्रम

केरल कार्टून अकादमी के आगामी कार्यक्रम
कार्टून और कैरीकेचर प्रदर्शनी
केरल कार्टून अकादमी द्वारा कार्टून और कैरीकेचर की एक प्रदर्शनी का केरल के त्रिशूर में मनापुरम सांस्कृतिक फाउंडेशन के सहयोग से आयोजिन किया जा रहा है। ११ जुलाई को त्रिशूर में त्रिप्रेयार (Thriprayar) सामुदायिक हॉल में आयोजित इस प्रदर्शनी का प्रोफेसर केवी थॉमस द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। केन्द्र सरकार में मन्त्री और सांसद पी सी चाको मुख्य अतिथि होंगे।
..........................................................
३१ जुलाई को त्रिशूर कार्टून शिविर
केरल कार्टून अकादमी द्वारा मनापुरम सांस्कृतिक फाउंडेशन के सहयोग से त्रिशूर में 31 जुलाई को एक दिवसीय कार्टून शिविर में आयोजित किया जाएगा।
स्थान: त्रिप्रेयार (Thriprayar) सामुदायिक हॉल
निर्देशक: कार्टूनिस्ट सज्जीव
............................................................
१ अगस्त: कोल्लम कार्टून शिविर
केरल कार्टून अकादमी द्वारा १ अगस्त २०१० को पर कोल्लम में एक दिवसीय कार्टून शिविर आयोजन।
शिविर निर्देशक: कार्टूनिस्ट कार्तिक कट्टानम (Karthika Kattanam)
...........................................................
१५ अगस्त को दिल्ली में कार्टून शिविर
केरल कार्टून अकादमी द्वारा १५ अगस्त, २०१० को दिल्ली में १ दिवसीय कार्टून शिविर का आयोजन।
शिविर निर्देशक: कार्टूनिस्ट सुधीरनाथ
.........................................................
'५०-५० रसूल-रहमान’ पुस्तक का विमोचन
कार्टून एवं कैरीकेचर संग्रह ५०-५० रसूल-रहमान का अगस्त के तीसरे सप्ताह में नयी दिल्ली में विमोचन।
.......................................................
कार्टूनिस्ट थॉमस का स्मरण.......................................................
कार्टूनिस्ट थॉमस का स्मरण (Anusmaranam) १९ अगस्त, २०१० को, आईएमए हॉल, एर्नाकुलम में।
लेबल:
book release,
cartoon camp,
delhi,
kca,
programme,
rasool,
rehman
रविवार, 4 जुलाई 2010
केसीए लिम्का बुक में
केरल कार्टून अकादमी और एक सदस्य खलीलुल्लाह चेम्नाड लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में शामिल
बधाई खलीलुल्लाह!
एक और अच्छी खबर- कार्टून कला के प्रचार-प्रसार की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए केरल कार्टून अकादमी का नाम लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है।
• कार्टूनिस्ट चन्दर
कार्टून दर्शन
कार्टूनिस्ट अपने हिन्दी कार्टून ब्लॉग कार्टून दर्शन (ब्लॉग एग्रीगेटर) में शामिल कर अपने पाठकों को एक जगह जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं। सम्पर्क: कार्टून दर्शन
लेबल:
calligraphy,
cartoon darshan,
india,
kca,
record
सदस्यता लें
संदेश (Atom)